नवरात्र उत्सव: बिहार में बड़हिया का जगदंबा मंदिर
✍️ राजीव कुमार झा
लखीसराय (बिहार): बिहार के लखीसराय में स्थित बड़हिया यहां के जगदंबा मंदिर के कारण विशेष रूप से प्रसिद्ध है। इस मंदिर की स्थापना श्रीधर ओझा के द्वारा की गई थी। वह माता वैष्णोदेवी के अनन्य भक्त थे। बड़हिया के जगदंबा मंदिर में भी माता वैष्णोदेवी का वास है।
ऐसी कथा है कि वैष्णोदेवी से साधना के बाद अपने गांव बड़हिया वापस लौटने पर देवी ने आलोकित मृत्तिका पिंड के रूप में गंगा की बहती धारा में श्रीधर ओझा को दर्शन देकर इस प्रकार उनके प्रति अपने आत्मिक प्रेम को प्रकट किया था। बड़हिया के जगदंबा मंदिर में श्रीधर ओझा के द्वारा स्थापित उन्हीं मृत्तिका पिंडों की पूजा होती है।
यहां पर नवरात्र का उत्सव हरेक साल खूब उत्साह और उमंग से मनाया जाता है। इस साल भी नवरात्र के अवसर पर शहर के श्रीकृष्ण चौक से लेकर जगदंबा मंदिर के प्रवेश द्वार तक के पथ को बिजली बल्लों की झालरों लड़ियों और आकर्षक पटों से सजाया गया है। शाम होते ही यहां का नजारा सबके हृदय में देवी दुर्गा के प्रति असीम भक्ति भाव का संचार करता है और यहां गूंजने वाले देवी महिमा के गीत सबके मन को पवित्रता की चेतना से भर देते हैं। जगदंबा मंदिर में संध्याकाल के बाद पुरुषों का प्रवेश निषिद्ध है इसलिए यहां महिलाएं ही रात्रि वेला में देवी दर्शन के लिए आती जाती दिखाई देती हैं।