प्रेम प्रसंग में युवक की बोरे में मिली लाश!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में हत्या के आरोप में महिला सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समाहरणालय स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर डीएसपी ने दी जानकारी। सोमवार की दोपहर 2:30 बजे डीएसपी अभिजीत कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता कर हत्याकांड मामले का खुलासा किया है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि 13 सितंबर से दिलारपुर निवासी विष्णु कुमार मंडल लापता हो गए थे। वहीं उनका शव 1 अक्टूबर को बोरे में बंधा हुआ पुलिस को मिला था। इस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने कोरिया पट्टी से संजय मंडल, पटकन मंडल और स्वीटी देवी उर्फ तमन्ना खातून को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया गया है।