तीन झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, सबकुछ जलकर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: माँझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियार पंचायत के भाटा गांव में सोमवार को तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। इस दौरान उसमें रखे सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग अपने-अपने काम में गए हुए थे। तभी एक झोपड़ी से आग का लाफ निकलते दिखाई दिया। आग का लाफ देखकर बच्चे शोर मचाने लगे। अभी लोग जुट पाते तब तक एक के बाद एक, आग तीन झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया और धू धू कर जलने लगा। बाद में पहुंचे ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। इस दौरान आगलगी में दूधनाथ महतो, राजकुमार महतो एवं हकीम महतो के झोपड़ी जलकर राख हो गए।