दिवाली के दिन जुआ गिरोह पर बड़ी कार्रवाई: 78,998 रुपए के साथ 15 जुआरी गिरफ्तार!
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज पुलिस के विशेष धावा दल द्वारा जुआ गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 78,998 रुपए के साथ 15 जुआरी गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज नगर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर हनुमानगढ़ी स्थित जुआ खेल रहे व्यक्तियों के पास से 68260 रू, 04 मोबाइल एवं 08 सेट तास का गड्डी बरामद किया गया तथा 1. सुजित सिंह पे० विजय शंकर सिंह सा० सरैया वार्ड नं0-06, 2. मो० रफी पे० ग्यासूद्दीन सा० सरैया वार्ड नं0-05, 3. गुड्डू चौरसिया पे० स्व० सुरेश चौरसिया सा० सरैया वार्ड नं0-01 4. संजय कुमार सिंह पे० स्व० योगेन्द्र सिंह सा० सरैया वार्ड नं0-06, 5. छोटू अली उर्फ मिराज अली पे० स्व० कपिल मियां सा० सरैया वार्ड नं0-05 सभी थाना नगर 6. अनुप कुमार पे० काशी प्रसाद सा० जादोपुर थाना जादोपुर 7. मुमताज अली पे० महबूब अली सा० सरैया वार्ड नं0-05, 8. निकेश कुमार गुप्ता पे० श्री परशुराम प्रसाद गुप्ता सा० हनुमानगढ़ी हालमोकाम यादोपुर थाना यादोपुर सभी जिला गोपालगंज को हिरासत में लेकर तलाशी लिया गया तलाशी के क्रम में प्रत्येक व्यक्ति के पास रूपया/तास के कार्ड बरामद हुआ जिसके आधार पर गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं महम्मदपुर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर हकाम बाजार में जुआ खेल रहे व्यक्तियों के पास से 8570रू के साथ 1. सुमित कुमार पे० महेश साह 2. भूषण साह पे० रामजी साह 3. सुग्रीव प्रसाद पे० स्व० विश्वनाथ प्रसाद 4. मिठु साह पे० शिवजी साह सभी सा० हकाम थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज को हिरासत में लेकर तलाशी लिया गया तलाशी के क्रम में प्रत्येक व्यक्ति के पास रूपया/तास के कार्ड बरामद हुआ जिसके आधार पर गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं माधोपुर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर से जुआ खेल रहे व्यक्तियों के पास से 2168 रू0 के साथ सुरेन्द्र कुमार पे० शंभू प्रसाद 2. लक्की अली पे० रेहान 3. मंजेश कुमार पे० गुगु प्रसाद सभी सा0+थाना माधोपुर जिला गोपालगंज को हिरासत में लेकर तलाशी लिया गया तलाशी के क्रम में प्रत्येक व्यक्ति के पास रूपया / तास के कार्ड बरामद हुआ जिसके आधार पर गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।