भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार, ट्रक एवं कार जप्त!
गोपालगंज (बिहार): 2742 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार, ट्रक एवं कार जप्त!
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को कुचायकोट थाना अंतर्गत बलथरी चेक पोस्ट के पास से एक डीसीएम ट्रक पर लदा 2545.50 ली. विदेशी शराब के साथ मो० सहरोज पे० स्व० मो० गुलजार सा० जाकिर कॉलोनी गली नं-31 वार्ड नं-87 और मो तुफैल पे० जमील अहमद सा० जाकिर हुसैन कॉलोनी गली न0-23 दोनों थाना लोहियानगर जिला मेरठ उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। वहीं विशंभरपुर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर काला मटिहनीया बांध के पास से एक कार में 196.38 ली. विदेशी शराब बरामद किया गया।