दिवाली पर स्वच्छता कर्मियों को मिला उपहार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: दीपावली के शुभ अवसर पर माँझी प्रखण्ड के जेपीएन ट्रस्ट माड़ीपुर के संयोजक आशीष कुमार यादव उर्फ उद्धव यादव ने मरहा पंचायत के सभी वार्डो के स्वच्छता कर्मियों और माँझी स्वास्थ्य केंद्र के स्वच्छता कर्मियों को उपहार स्वरूप गिफ्ट देकर दीपावली की बधाई दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों के जीवन में प्रकाश का पर्व पर स्वास्थ्य, सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। उन्होंने साफ सफाई कर्मियों के मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के साथ माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वच्छ रखने में इनकी भूमिका अहम होती है। इन्हीं की बदौलत पंचायत साफ सुथरा रहता है। उन्होंने कहा कि ज्योति का पर्व दीपावली सभी लोगों के जीवन में शांति और खुशहाली लाये। इस अवसर पर डॉ बी के सिंह, अशोक कुमार यादव, नवरत्न प्रसाद, सिकन्दर सिंह, शाहिद हुसैन, शैलेश सिंह आदि मौजूद थे।