आजादी के 75 वर्ष के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है भेड़िया रेहिका जयप्रकाश नगर!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: आजादी के 75 वर्ष बीतने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से वंचित है कटिहार नगर निगम का वार्ड नंबर 1 भेड़िया रेहिका जयप्रकाश नगर।दरअसल इस इलाके के कुछ हिस्से में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं, जहां विकास के नाम पर लोग मूलभूत सुविधाओं में आने वाले चीजों से कोसों दूर है। ना सड़क, ना नाला, खंबे पर बिजली और ना ही शौचालय है। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं भी उनके लिए कोरे कागज के समान है।
मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले यहां के लोग कहते हैं कि बारिश के मौसम में इस इलाके में जीना दुभर हो जाता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना की डिमांड पर निगम पार्षद रिश्वत की मांग करते हैं। बहरहाल आदिवासी समुदाय के नाम पर सरकार कई दावा करती है, लेकिन नगर निगम के वार्ड नंबर एक होने के बाद भी इस इलाके में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है, यह हैरत की बात है।