फुटबॉल के फाइनल मैच में गुठनी ने खुदाई बाग को 3-2 से हराया!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड के मटियार हाई स्कूल के प्रांगण मे गुरुवार को आयोजित गुठनी बनाम खुदाई बाग के बीच एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच आयोजित किया गया। इससे पहले मैच का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, प्रखंड उप प्रमुख मनोज सिंह एवम महंत घनश्याम गिरी ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शुरुआती दौर में खुदाई बाग ने पहला गोल दागा। वही जवाबी कार्रवाई में दूसरी पाली मे गुठनी टीम ने भी एक गोल दागकर बराबरी कर लिया। उसके बाद कमिटी के निर्णय के बाद दोनों टीम के बीच पांच पांच गेंद की पेनाल्टी हुई, जिसमें खुदाई बाग ने 2 गोल दागा। जबाब में गुठनी टीम ने 3 गोल दाग कर खिताब अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर विजयी टीम को सुमन प्रसाद, घनश्याम गिरी, महाराणा सिंह, बिक्की सावन द्वारा मेडल तथा कप आदि प्रदान किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया प्रभात सिंह, मंजेश पाठक, धनन्जय ठाकुर, सोहन सिंह, चंदन सिंह, अभिराम सिंह, निरंजन सिंह, जय प्रकाश महतो आदि उपस्थित थे। रेफरी बिजय सिंह तथा कमेंट्री उपेंद्र तिवारी ने किया।