असम में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे!
असम: असम में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह हादसा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के साथ हुआ। गुरुवार शाम असम के लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत डिबालोंग स्टेशन के नजदीक अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (12520) अचानक डिरेल हो गई। ट्रेन के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। राहत की खबर यह आ रही है कि, इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी यात्री को गंभीर चोट आई है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
हालांकि इस हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। वहीं राहत-बचाव टीम ने बचाव और बहाली का काम शुरू कर दिया है। इस दौरान मेडिकल टीम के कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। हादसे के बाद ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य ट्रेन और बसों की व्यवस्था की जा रही है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की तरफ से लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिये गए हैं। हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं।