पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज! माँझी के 25 पैक्सों में से महज 20 पैक्सों में ही होगा चुनाव!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: माँझी प्रखंड में आसन्न पैक्स चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सरगर्मी तेज होने लगी है। प्रखंड के कुल 25 पैक्सों में से महज 20 पैक्सों में ही चुनाव होगा।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मांझी प्रखंड के कुल 25 पैक्सों में से 20 में हीं चुनाव हो रहा है। जबकि शेष पंचायतों में मांझी पश्चिमी, जैतपुर, बरेजा और मटियार पंचायतों में अभी चुनाव का टर्म पूरा नहीं हुआ है। उक्त पंचायतों में आगामी 2026 में पैक्स चुनाव होगा। जबकि एक पंचायत लेजुआर को डिफॉल्टर माना गया है, जहां चुनाव नहीं होगा। बाकी 20 पंचायतों में चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है। चुनाव को लेकर अभी से ही उम्मीदवार रणनीति बनाने में जुट गए है। वही अभी से ही प्रशासन पैक्स चुनाव शांति पूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुट गया है। हालांकि अभी प्रखंड मुख्यालय पर पैक्स चुनाव को लेकर दावा आपत्ती का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में काउंटर बनाए गए है।