नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति के प्रति लोगों को किया गया जागरूक!
सारण (बिहार): सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से सारण जिला के महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मढ़ौरा अनुमंडल के 15 महादलित टोलों में कला जत्था की टीम गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से मनोरंजक तरीके से लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दे रही है। इसी को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा ने कला जत्था को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!
इस संबंध में बताया जाता है कि जिलाधिकारी के निदेशानुसार मढ़ौरा अनुमंडल के चिन्हित महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सम्बद्ध कला जत्था के कलाकारों द्वारा गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से मनोरंजक तरीके से लोगों को शराब/अन्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली हानि के बारे में जागरूक करते हुये नशा मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न प्रखण्डों में स्थित कुल 15 महादलित टोलों में कराया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के भी सहयोग लिया जा रहा है।स्थानीय विकास मित्र द्वारा इन कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। वहीं। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा ने कला जत्था की टीम की प्रस्तुति का स्वयं अवलोकन किया तथा इसे महादलित टोलों के लिये रवाना किया।