पैक्स मतदाता पत्र का हुआ प्रकाशन, अपना नाम जोड़ने या सुधारने के लिए 22 तक दें आवेदन!
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखंड के कुल 20 पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड प्रसासन की तैयारी जोड़ो पर देखी जा रही है। जहाँ पूरे बिहार में प्राथमिक कृषि साख समिति का चुनाव पांच चरण में होना है, जिसमें माँझी प्रखंड में पैक्स का चुनाव दूसरे चरण में होना सम्भावित है। इसमें प्राथमिक कृषि साख समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के सदस्यों का भी निर्वाचन होगा।
प्रखंड के अधिकारियों द्वारा बुधवार की शाम प्राथमिक कृषि साख समिति के मतदाताओं की सूची मतपत्र यानी वोटर लिस्ट को प्रखंड कार्यालय के सूचना पट संबंधित प्राथमिक कृषि साख समिति के कार्यालय के सूचना पट पर चस्पाया गया है। जानकारी के अनुसार इसे प्राधिकार के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता हैं।
वहीं प्रखंड कर्मियों ने बताया कि सूची के प्रारूप प्रकाशन की सूचना प्रपत्र-एम 3 नाम जोड़ने एवं हटाने सम्बंधित, प्रपत्र एम 4 नाम पता एवं पिता के नाम के सुधार के लिए में निर्गत की गयी है। प्रारूप प्रकाशन के बाद दावे आपत्तियां भी ली जायेगी। दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 09 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। इसके निष्पादन के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जायेगा। समिति द्वारा समर्पित प्रारूप मतदाता सूची की प्रमाणिकता की जांच संबंधित जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।