नवरात्र के अवसर पर तीन दिवसीय भंडारा का आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: जिले के माँझी प्रखंड के ताजपुर बाजार स्थित अशोक चौक पर नवरात्र के अवसर पर तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। बुधवार को सप्तमी के दिन भंडारे का शुभ आरंभ साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी ने किया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में पूजा समिति के आयोजन कर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान पूज्य सरकार जी ने कहां की सनातन धर्म की सबसे बड़ी खूबसूरती है कि सनातन धर्म के मानने वाले लोग सभी लोगों से प्रेम करते हैं और सनातन धर्म आपस में प्रेम करने के साथ लोगों को सम्मान करना सीखाता है। इस नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह पर लोगों द्वारा पूजा पंडाल बनाकर माता रानी की मूर्ति रख कर कई तरह के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। ऐसे में पूजा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कदम है।