निशुल्क चिकित्सा शिविर में 213 मरीज़ों का हुआ उपचार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के बसंतपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर में 213 मरीज़ों का हुआ उपचार। नगर पंचायत बसंतपुर अन्तर्गत सिपाह गांव की सखिरी महिला विकास संस्थान के कार्यालय परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार 11 बजे के करीब किया गया, जिसमें डाॅक्टर विशाल चौधरी के नेतृत्व में विशेषज्ञ 213 मरीजों का निःशुल्क इलाज कर दवा का भी वितरण किया। चिकित्सा शिविर का आयोजन आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान बसंतपुर सीवान बिहार व सखिरी महिला विकास संस्थान बसंतपुर सीवान के द्वारा आयोजित किया गया था।