बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस 18 वी बटालियन की बस गिरी गड्ढे में, 29 जवान जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: रोहतास के डेहरी ऑन सोन से सिवान जा रही बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस 18 वी बटालियन की बस अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई जिसमें सवार 29 जवान बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे सीमावर्ती बलिया जनपद के चांद दीयर पुलिस चौकी के समीप घटी।
मिली जानकारी के मुताबिक लगभग एक सौ की संख्या में पुलिस बल के जवान दो अलग अलग बसों पर सवार होकर छठ तथा दीपावली के अवसर पर शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु रोहतास जिले के डेहरी आन सोन से बलिया के रास्ते सीवान जा रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार बीएसएपी के जवानों ने अपनी आपबीती की चर्चा करते हुए बताया कि लगभग साढ़े बारह बजे बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 50 फुट दूर पानी भरे गड्ढे में पलट गई तथा बस में पानी भरने लगा और बस में सवार लाठी पार्टी वाले जवान डूबने लगे। हालाँकि दुर्घटना के बाद जवानों का शोरगुल सुनकर दौड़कर मौके पर पहुँचे चांद दीयर पुलिस चौकी के जवानों ने बस में मौजूद लगभग 50 जवानों को कड़ी मशक्कत कर बस का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला तथा लगभग एक दर्जन एम्बुलेंस बुलाकर 29 जख्मी जवानों को बैरिया के समीप स्थित सोनबरसा सरकारी अस्पताल पहुँचाया। बाद में गम्भीर रूप से जख्मी 15 जवानों को बलिया जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दो जवानों को चिन्ताजनक स्थिति में बलिया से वाराणसी रेफर कर दिया गया। जबकि 19 जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा।बैरिया। में चल रहा है। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।
देर रात को बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर खुद बलिया जिला अस्पताल पहुँचे तथा जख्मी पुलिस जवानों को हरसंभव इलाज का भरोसा दिलाया।
उधर बीएसएपी के जवानों को लेकर पीछे से आ रही काफिले की दूसरी बस लगभग 15 किमी पीछे बलिया जनपद के रुदल पुर के समीप तकनीकी खराबी के कारण खड़ी हो गई तथा उस बस पर सवार जवानों को दूसरे बस से भेजा गया। बाद में एक डंपर द्वारा ठोकर लगने से वह बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह संयोग ही था कि उक्त खड़ी बस में कोई जवान मौजूद नही था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।दुर्घटनाग्रस्त जवानों से भरी बस के दो दुर्घटना का शिकार होने के बाद बलिया पुलिस की ततपरता तथा सक्रियता के लिए बीएसएपी के जवान उनको धन्यवाद दे रहे थे। उनका कहना था कि दुर्घटना के बाद बलिया पुलिस ने यदि सक्रियता नही दिखाई होती तो कई जवानों की जान भी जा सकती थी।
उधर दुर्घटना की अगली सुबह बुधवार को सरकारी बस पर सवार करके मामूली रूप से जख्मी जवानों को सिवान के लिए रवाना कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग साढ़े दस बजे बलिया जनपद स्थित एक लाइन होटल पर रुककर सभी जवानों ने खाना खाया तथा खा पी कर सिवान के लिए रवाना हुए थे। दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक दुर्घटना के बाद से फरार अथवा लापता बताया जा रहा है।