सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता परशुराम सिंह: जलालपुर प्रखण्ड के अनवल पंचायत उत्क्रमित मध्य विधालय पियानो में कार्यरत शिक्षक मंसूर आलम के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक केदार नाथ शर्मा ने किया। इस दौरान केदारनाथ शर्मा ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते। उनके साथ बिताए हर पल याद रहेंगे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता हैं। इस दौरान मंसूर आलम की सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओ ने उनके सुखद और स्वास्थ्य की कामना किया।
उक्त मौक़े पर शिक्षक हरिचरण राय, मीणा देवी, सुरेन्दर राय, उमारशकर साह, शिक्षक नेता डॉ राजेश राय, बसंत प्रसाद, सिद्दकी जी, रामजी तिवारी, रिकी देवी, सरिता कुमारी, दिनेश पंडित, जलेश्वर पंडित, उमेश प्रसाद यादव, दिनेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, मनुअर आलम, राज कुमार, मुस्लिम मिया के साथ गणमान्य लोग तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।