160 लीटर देशी शराब व दो मोटरसाईकिल बरामद!
सारण (बिहार): अवतारनगर थानान्तर्गत 160 लीटर देशी शराब व दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को अवतारनगर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम पकवलिया पिपरा टोली नदी से कुछ व्यक्ति शराब का खेप ले कर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम- पकवलिया पिपरा टोली पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में 02 मोटरसाईकिल एवं 160 लीटर देशी शराब बरामद किया। इस संदर्भ में अवतारनगर थाना कांड सं0-293/24, दिनांक-15.10. 2024 धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कारोबार में शमिल सभी अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० शशिरंजन कुमार थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना, स०अ०नि० हरेराम सिंह एवं अवतारनगर थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।