आईटीआई के छात्रों का सुजुकी कम्पनी में हुआ कैंपस सलेक्शन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के चकिया स्थित शिव कुमारी सिंह आई टी आई परिसर में बुधवार को गुजरात की सुजुकी कम्पनी के पदाधिकारियों ने संस्थान के कुल 50 छात्रों का कैम्पस सलेक्शन किया। शिव कुमारी सिंह आईटीआई के दो वर्षीय कोर्स की अंतिम परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लिया। आईटीआई के मेधावी छात्रों को गुजरात की सुजुकी कंपनी ने परीक्षा के उपरान्त मेधावी छात्रों को सलेक्ट किया। कम्पनी द्वारा बुधवार को आयोजित लिखित परीक्षा एवम साक्षात्कार के आधार पर कुल 50 छात्रों में से 30 फिटर एवं इलेक्ट्रिशियन के कुल 20 छात्रों को चयनित किया।
इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह ने अंतिम रूप से सफल छात्रों को कंपनी द्वारा प्रदत्त ऑफर लेटर प्रदान किया। कंपनी के एचआर राजा बाबू द्वारा छात्रों को कंपनी की नियमावली से अवगत कराया गया। साथ ही सभी छात्रों को जॉब रॉल, सैलरी, खाने-पीने व रहन सहन के बारे में बताया गया। इस अवसर पर आईटीआई के प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए संस्थान कृत संकल्पित हैं। संस्थान का प्रयास है कि शत-प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाए। मौके पर अनेक गणमान्य तथा आईटीआई के कर्मी आदि मौजूद थे।