फायर सेफ्टी इंस्टीट्यूट का सांसद ने किया उदघाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: आग से आम जनता की सुरक्षा की शिक्षा प्रदान करने तथा प्रशिक्षित युवकों को पक्की नौकरी दिलाने का संकल्प सरकार एवम समाज के लिए एक नया अनुभव साबित होगा। यह बातें मंगलवार की शाम सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने माँझी चट्टी पर ग्रीन फील्ड इंडस्ट्रीयल फायर सेफ्टी के शाखा का विधिवत उदघाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने उक्त जनोपयोगी संस्थान को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। अपने सम्बोधन में संस्था के निदेशक रोहित शर्मा ने कहा कि हम यहाँ के एक एक युवा को रोजगार दिलाने हेतु कृत संकल्पित हैं। किसी को बेरोजगार नही रहना है। समारोह को गोरखपुर प्रधान कार्यालय के प्रबंधक केशव मणि तिवारी, भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, अमर नाथ तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह समाज, अरुण सिंह, नागेन्द्र सिंह तथा आकाश सिंह समेत कई अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता भागवत तिवारी तथा संचालन शिक्षक रंजन शर्मा ने किया।