पैक्स चुनाव के पहले ही पैक्स अध्यक्ष पर लगा गंभीर आरोप!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के कौरु धौरुपंचायत के माड़ीपुर निवासी मिथलेश कुमार सिंह ने सारण जिला के सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन देकर कौरु धौरु पंचायत वर्तमान पैक्स अध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि वर्ष 2014 में जिनका नाम मतदाता सूची में था वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के द्वारा साजिस के तहत कुछ मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। आवेदन कर्ता ने आशंका जताई है कि जिस प्रकार के अन्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है, उसी प्रकार मेरा भी नाम हटाया जा सकता है। क्योंकि मेरा नाम मतदाता सूची में क्रमांक 803 पर अंकित है। कारण कि मैं कौरु धौरु पंचायत से होने वाले पैक्स चुनाव में पैक्स अध्यक्ष पद का भावी प्रत्याशी हूँ।
उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी से निवेदन किया है कि इस मामले पर गम्भीरता पूर्वक ध्यान दिया जाय, नही तो साजिस के तहत मेरा नाम मतदाता सूची से हटाकर मुझे चुनाव से वंचित किया जा सकता है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर कौरु धौरु पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया गया है वो निराधार है। उन्होंने कहा की जो वोटरलिस्ट मुझे मिला है।उसी के अनुसार मैने जमा किया है।जहाँ तक बात सह सदस्य की बात है उनको मैं कहना चाहता हूं कि दावा आपत्ति का डेट निकल गया है। अपना लोग रसीद प्रस्तुत करें सुनवाई खुद ब खुद ब्लॉक से हो जायेगा।