राजद विधायक व प्रखण्ड प्रमुख द्वारा उद्घाटन के शिलापट्ट एक ही दिन में असामाजिक तत्त्वों ने तोड़ा, लोगों में रोष!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: मांझी अंचल के सरयूपार स्थित उत्क्रमित माध्यमिक सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चारदीवारी का शनिवार की शाम को एकमा राजद विधायक श्रीकांत यादव एवं मांझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी द्वारा संयुक्त रूप से उदघाटित किए जाने के बाद उसी रात शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय के प्रवेश द्वार पर लगाए गए शीलापट्ट को तोड़ दिया गया। शीलापट्ट तोड़े जाने की जानकारी अगले दिन मिलने पर प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद समेत आसपास के ग्रामीण जुट गए। उसके बाद उसकी जानकारी दाउदपुर थाना पुलिस को दी।
बताया जाता है कि मांझी अंचल के गोबरही पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक सह उच्चतर मध्य विद्यालय सरयूपार की नवनिर्मित चहारदीवारी एवं प्रवेश द्वार का एकमा राजद विधायक श्रीकांत यादव एवम मांझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी द्वारा शनिवार की शाम को उदघाटन किया गया था। जहां प्रवेश द्वार के ऊपर शिलापट्ट लगाया गया था। जिसे कुछ शरारती तत्वों द्वारा शनिवार की रात तोड़ दिया गया। शरारती तत्व शिलापट्ट को भी अपने साथ लेकर चले गए।
प्रमुख प्रतिनिधि ने थाना में किया लिखित शिकायत!
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर दाउदपुर थाना में लिखित शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय एकमा-ताजपुर पथ के पास होने के कारण हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता था। जिसको लेकर ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रखंड प्रमुख से विद्यालय में चहारदीवारी और प्रवेश द्वार निर्माण कराने मांग की थी। बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रखंड प्रमुख कमला देवी ने तत्काल पहल करते हुए अपने कोष से लाखों की लागत से चहारदीवारी निर्माण एवम प्रवेश द्वार की मंजूरी दी थी।
ग्रामीणों ने किया तीव्र निंदा!
ग्रामीणों ने इस कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए स्थानीय प्रशासन से शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कारवाई किए जाने की मांग की है। शिलापट्ट तोड़े जाने की लिखित शिकायत के आलोक में रविवार की शाम मामले की जाँच करने पहुँची दाउदपुर थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा तथा शीघ्र ही उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।