उचकागांव प्रखंड में आंगनवाड़ी सेविकाओं की बैठक में पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण चर्चा!
गोपालगंज (बिहार): जिले के उचकागांव में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सभी अंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ क्षेत्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में समग्र विकास को प्रोत्साहित कर बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना था।
प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिवम् कुमार ने बैठक मे मौजूद सभी सेविकाओं को गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों के पोषण पर भी विशेष ध्यान देने और उसको पोषण ट्रैकर पर अपडेट करने का निर्देश भी दिया ताकि उनके स्वास्थ्य और उनके शिशुओं के विकास में कोई कमी न रहे।
बैठक के दौरान पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड श्री विंध्यवासिनी राय ने पोषण से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा किया। इसमें खास तौर पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण पर जोर दिया गया। सभी सेविकाओं को कुपोषण की पहचान करने और उससे निपटने के उपायों पर जानकारी दी गई। साथ ही विंध्यवासिनी राय द्वारा सभी सेविकाओं को उनके क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की देखभाल और उनके पोषण पुनर्वास के लिए क्या कदम उठाने चाहिए ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे।
कार्यक्रम के अंत में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड नितेश कुमार तिवारी ने बच्चियों के ड्रॉपआउट दर को कम करने और ड्रापआउट बच्चियों को वापस नामांकित कराने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी भी सभी सेविकाओं को दी ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
बैठक में उचकागाँव प्रखंड की सभी पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक मेराज, पिरामल गांधी फेलो अविनाश सहित अन्य उपस्थित रहे।