स्वच्छता अभियान: रेलवे प्रशासन ने निकाली जागरूकता साइकिल रैली!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: स्वच्छता के प्रति लोगों में अलख जगाने के लिए कटिहार रेलवे प्रशासन द्वारा जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का संदेश दिया।
यह साइकिल रैली ओटी पाड़ा आरपीएफ मैदान से निकालकर दलन हाईवे होते हुए कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में आकर समाप्त हो गई। इस दौरान रेलवे से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और रेलवे पुलिस फोर्स शामिल हुए। रेलवे कर्मचारीयों में ऊर्जा भरने के लिए डीआरएम, एडीआरएम के साथ कई अधिकारियों ने खुद साइकिल चलाते हुए दलन तक गए और वहां से वापस रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस साइकिल रैली के माध्यम से रेलवे क्षेत्र को स्वच्छ करना है, ताकि महात्मा गांधी के सपने को पूरा किया जा सके, साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर को कचरा मुक्त बनाने के लिए आवाम से अपील की। इस दौरान साइकिल रैली में विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया। वही कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत का भी आयोजन किया गया था जिसका लोगों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया।