आंगनवाड़ी में धूमधाम से मनाया गया पोषण माह का अंतिम दिन!
दिन सोमवार को पोषण (01/9/2024 से लेकर 30/9/2024) माह के अंतिम दिन नई दिल्ली (पश्चिम दिल्ली) में सभी आंगनबाड़ियों द्वारा धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक, पालन कार्यकर्ता, सुपरवाइजर और हेल्पर आदि शामिल रहे। इस कार्यक्रम में लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छ, शिक्षा, रोजगार, आर्ट एंड क्राफ्ट, शिल्प कला, और अन्य कला विधियों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न आंगनबाड़ी द्वारा सबसे अच्छे कार्यकर्ता को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सबको हार्दिक शुभकामनाएं दी।