नंदलाल सिंह कॉलेज में चला स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर हुआ सेमिनार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर- दाउदपुर में एनएसएस के कैडरों द्वारा प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चन्द्रभान राम, डॉ प्रवीण पंकज एवम डॉ संजय कुमार ने छात्र- छात्राओं के मन में सेवा भाव जगाने का प्रयास किया। वहीं बच्चों ने हर परिस्थिति में समाज और राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. के पी श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छ और समृद्ध राष्ट्र हीं उन्नति के मार्ग प्रशस्त कर सकता है। प्रो.आफताब आलम ने एनएसएस के महत्व को समझाया।
वही डॉ शेखर कुमार ने छात्रों से कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन से जोड़ने का प्रयास करें। इसी तरह डॉ चन्द्रभान राम ने कहा कि हमें अध्ययन- अध्यापन के साथ- साथ वंचित समाज के लोगों को राष्ट्र के मुख्य धारा से जोड़ना होगा। डॉ प्रवीण पंकज ने कहा कि स्वच्छता को जन अभियान बनाना होगा। डॉ संजय कुमार, डॉ रुबी चन्द्रा, डॉ स्वर्गदीप शर्मा, डॉ अमृत प्रजापति, डॉ आशीष कुमार, श्रीभगवान ठाकुर, डॉ उपेन्द्र कुमार, डॉ आशीष प्रताप सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ राकेश रंजन, डॉ अमरदीप कुमार, डॉ अनुराग उपाध्याय, डॉ मनोज कुमार आदि ने भी अपना विचार प्रकट किया। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और शिक्षण गण मौजूद थे।