एक पेड़ माँ के नाम: स्टेशन परिसर में श्रमदान कर हुआ वृक्षारोपण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: स्वच्छता ही सेवा अभियान 24 "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत छपरा जं.' के प्लेटफार्म क्रमांक 04/05 के पश्चिमी दिशा में स्थित उधान के अंदर स्टेशन- मास्टर श्री राजन कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, सुमन कुमार, सुधीर कुमार निराला, सुरभि कुमारी, कोचिंग डीपो प्रभारी अरुण कुमार, भारती सुरक्षा परियोजना प्रबंधक सरजेश सिंह और सफाई मित्रों के द्वार वृक्षा रोपण किया गया। स्वच्छ्ता जागरुकता सेल्फी प्वाइंट पर यात्रीयों, स्टेशन मास्टर, स्वास्थ्य निरीक्षको, सफाई मित्रो और बच्चों का फोटो लिया गया और अपने आस-पास गन्दगी नहीं करने की कसम ली गई तथा CTU 03 पर श्रमदान किया गया।
इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम सoमoसिoदूoईo/छपरा द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ सिगनल /छपरा के कार्यालय में लगाया गया। उक्त अवसर पर सभी कर्मचारीगण सामूहिक रूप से सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/ छपरा कार्यालय की साफ-सफाई किये।