बाढ़ पीड़ितों के बीच फूड पैकेट्स का हुआ वितरण!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के चेफूल पंचायत के इमादपुर में दाहा नदी का रिंग बांध टूटने से इमादपुर और बिंटोलिया गाँव के लगभग दो सौ परिवार तबाह हो गए है।
शनिवार को बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सीओ सौरभ अभिषेक तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत सिंह की देखरेख में फूड पैकेट का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पीड़ितों के बीच दवा आदि का भी वितरण किया गया।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार ने बताया कि सरयू नदी व दाहा नदी के जल स्तर में कमी आई हैं। बावजूद इसके गाँव का सम्पर्क टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है। माँझी थाना प्रभारी अमित कुमार भी अपने दलबल के साथ पहुँच कर शांति पूर्ण ढंग से फूड पैकेट का वितरण कराने में सहयोग किया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण आदि मौजूद थे।