लूटकांड का उद्भेदन कर 6 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के भेल्दी थानान्तर्गत लूटकांड का उद्भेदन कर 4 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, साथ ही 02 विधि विरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध।
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को भेल्दी थाना पुलिस टीम को सुचना प्राप्त हुई कि आकाश कुमार तिवारी, ग्राम- गोशी छपरा, थाना भेल्दी, जिला- सारण से खरीदाहा कोल्ड स्टोरेज के पास अज्ञात अपराधकर्मी व हथियार के बल पर मोटरसाइकिल एवं पैसे छिनने का प्रयास किया जा रहा था।
इसी क्रम में किसी और वाहन के आने एवं वादी द्वारा शोरगुल करने पर अपराधकर्मी भाग गये। इस सम्बन्ध में भेल्दी थाना कांड संख्या-300/24 दिनांक 19.09.24, धारा-309(5) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर 4 अभियुक्त क्रमशः 1. विपिन कुमार, पिता- नागेन्द्र राय, साकिन- डीही मनुअर, थाना मकेर, जिला सारण 2 नीतीश कुमार, पिता-आनंद कुमार, साकिन- डीही मनुअर, थाना- मकेर, जिला सारण 3. रौशन कुमार, पिता- उमेश सिंह, साकिन-डीही मनुअर, थाना मकेर, जिला सारण 4. रितिक कुमार, पिता- सखुदेव, साकिन-डीही मनुअर, थाना- मकेर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया एवं दो विधि विरुद्ध बालक क्रमशः बिकाश कुमार, पिता- फुलबाबू राय, साकिन- डीही मनुअर, थाना- मकेर, जिला- सारण और कुंदन कुमार, पिता- श्याम बाबू राय, साकिन डीही मनुअर, थाना मकेर, जिला- सारण को निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों एवं विधि विरुद्ध बालकों द्वारा भेल्दी थाना कांड संख्या-288/24, दिनांक 05.09.24 में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० संदीप कुमार थानाध्यक्ष भेल्दी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।