वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत, नही हो पाई शिनाख्त!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार रेलखंड के मीनापुर रेलवे स्टेशन के समीप वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की जान चली गई। घटना के 15 घंटे बाद बुजुर्ग के शव को रेलवे लाइन से हटाया गया।
घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से उस बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि मरने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी रेल पुलिस को दी गई। सूचना देने के 15 घंटे बीत जाने के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रेल पुलिस के द्वारा शव को सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान को लेकर रेल पुलिस के द्वारा स्थानिक ग्रामीणों से पूछताछ की गई। लेकिन किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं की।
वहीं रेल पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 15 घंटे रेलवे लाइन पर शव पड़े रहने के सवाल पर ग्रामीणों ने कहा कि इसकी सूचना लोकल पुलिस को भी दी गई और रेलवे पुलिस को भी दी गई थी। लेकिन सूचना देने के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी शव को हटाने के लिए कोई नहीं पहुंचा था। बाद में फिर ग्रामीणों के द्वारा रेल पुलिस को फोन की गई, तब जाकर रेल पुलिस मौके पर पहुंची।