आंगनवाड़ी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह!
नई दिल्ली: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: प्रत्येक वर्ष सितंबर के महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के नाम से जाना जाता है क्योंकि हर साल 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक पोषण से जुड़े हर विषय पर जागरूकता फैलाई जाती है। पोषण माह के दौरान लोगों को स्वस्थ और स्वस्थ रहने के नियम, सही भोजन का चयन, सही तरीकों से भोजन पकाने के गुणो को बताया जाता है। आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज और हेल्थ सेंटर में पोषण माह से जुड़े बहुत सारी गतिविधियां करवाई जाती है। पोषण माह को प्राथमिकता देते हुए दिनांक 24 /9/2024 मंगलवार को नई दिल्ली (पश्चिमदिल्ली) तिलक विहार स्थित संतगढ़ आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता अनु कौर और सेविका मुन्नी ने बड़ी धूमधाम से पोषण माह दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में पत्रकार एवं स्त्री शक्ति संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रेरणा बुड़ाकोटी ने मुख्य रूप से उपस्थिति दी। अनु कौर ने लोगों को पोषण संबंधित विषय पर महिलाओं को जागरूक किया और उन्हें पौष्टिक आहार के फायदे और बनाने के तरीके बताएं। पौष्टिक आहार हर उम्र के व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम में मिलेट्स जिसे मोटा अनाज कहा जाता है, पर क्विज कंपटीशन भी करवाया गया। क्विज कंपटीशन में सभी महिलाओं ने अपनी सहभागिता दिखाई।
कार्यक्रम के अंत में प्रेरणा बुडाकोटी ने मिलेट्स विषय की सही परिभाषा से लेकर इसके फायदे और इससे बनने वाले आसन व्यंजनों के बारे में सभी को बताया और जागरूक किया कि हम आज के मॉडर्न युग में भी मोटे अनाज का प्रयोग करके अपने शरीर और पर्यावरण को स्वास्थ्य और स्वच्छ रख सकते हैं।