अजब-गजब: लोगों ने कहा तेजस्वी का भक्त, तो बनवा लिया टैटू!
सारण (बिहार): आपने हीरो हीरोइन के फैन तो बहुत देखे होंगे। लेकिन अब नेताओं के भी बड़े बड़े फैन देखने को मिल रहा है। दरअसल एक नेता के फैन ने अनोखा मिशाल पेश करते दिखा है।
सारण जिले के एकमा का रहने वाला एक युवक बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का फैन है। सबके फैन होते है है। पर इसकी ही बात क्यों? दरअसल यह युवक अपने छाती पर परमानेंट एक टैटू बनवा लिया है। वह टैटू नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का है।
जिले में एकमा निवासी तारकेश्वर यादव के पुत्र नीरज कुमार यादव गुजरात के सानंद में बिजली का काम करते है। गांव में पिता जी एक चाय का दुकान चलाते है।
इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का भक्त ने बताया कि वह प्रतिदिन अपने नेता का पोस्ट फेसबुक पर डालता है। वहीं लोग कई तरह के कॉमेंट करते है। कॉमेंट में सबसे अधिक लोगों ने युवक को सलाह दिया कि वह तेजस्वी यादव का एक टैटू बनवा ले। यह कॉमेंट अच्छी लगी और उसने मंगलवार को गुजरात के सानंद में लोगो के कहने पर अपने छाती पर तेजस्वी यादव का टैटू बनवा लिया। अब इसकी तस्वीर भी वायरल हो रहा है।