'स्वच्छता हीं सेवा 2024' का हुआ आगाज! हर दिन श्रमदान कर रखेंगे वातावरण को स्वच्छ!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: 'स्वच्छता हीं सेवा 2024' पखवाड़ा के अंतर्गत माँझी नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत कार्यालय सह प्रखंड मुख्यालय परिसर से किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत के अधिकारियों, उप प्रमुख, वार्ड पार्षदों एवं सफाई कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने, हर दिन 2 घंटे श्रमदान करने, कहीं भी न गंदगी करने और न करने देने आदि की शपथ ली। तत्पश्चात मानव श्रृंखला बनाने के बाद फिर रैली निकाली गई एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ हीं माँझी प्रखंड मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।
रैली में नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद नीतू सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया, स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी सुमन, सुपरवाइजर राजेश कुमार, रिंकू कुमार, चंद्र प्रकाश, चंदन कुमार, वार्ड पार्षद सहित महिला एवं पुरुष सफाई कर्मी शामिल थे।