जप्त ट्रकों से डीजल की चोरी करते देशी कट्टा के साथ 5 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): नगरा थानान्तर्गत जप्त ट्रकों से डीजल की चोरी कर रहे 5 अभियुक्त को एक देशी कट्टा एवं एक चार पहिया वाहन के साथ किया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को नगरा थाना पुलिस टीम को सुचना प्राप्त हुई कि एक चार पहिया वाहन सवार पांच लड़कें थाना द्वारा जप्त किये गये ट्रकों से डीजल की चोरी कर रहे हैं। उक्त सुचना पर त्वरित करवाई करते हुए छापामारी के क्रम में ट्रक से निकाले गये 20 लीटर तेल और एक चार पहिया वाहन बरामद कर पांच अभियुक्तों को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में नगरा थाना कांड सं० 104/24 दिनांक-17.09.24 धारा-111(5)/303(2)/317(2)/3(5) बी०एन०एस० & 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया तथा इस कांड में संलिप्त अन्य के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. लोकनाथ कुमार, पिता- हरेराम महतो, सा०-वाजित बोहरा, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण
2. अभिषेक कुमार, पिता- कृष्ण महतो, सा०-वाजित बोहरा, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण
3. गोलू कुमार, पिता-जगरनाथ महतो उर्फ़ भूवर महतो, सा०-वाजित बोहरा, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण
4. नीरज कुमार, पिता- नंदकिशोर महतो, सा०-वाजित बोहरा, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण
5. राजन कुमार, पिता- बिरेन्द्र महतो, सा०-वाजित बोहरा, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पु०अ०नि० विजय रंजन थानाध्यक्ष, नगरा थाना, स०अ०नि० सुनील कुमार नगरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।