सरकारी जमीन की गलत जमाबंदी करने वाले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): सरकारी जमीन की गलत जमाबंदी (Bihar Jamin Jamabandi) करने वाले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अवकाशप्राप्त अधिकारी और कर्मचारी भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। विभाग ने ऐसे पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
विभाग की पिछली समीक्षा बैठक के निष्कर्ष के आधार पर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी अपर समाहर्ताओं को कहा है कि वे ऐसी दोषियों की पहचान करें। सरकारी जमीन की गलत जमाबंदी की जांच पहले से चल रही है। अब दोषियों पर कार्रवाई होने जा रही है।सिर्फ सरकारी ही नहीं, रैयती जमीन की गलत जमाबंदी दर्ज करने वालों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
अपर समाहर्ताओं को कहा गया है कि इस संबंध में की गई कार्रवाई का विवरण विभागीय पोर्टल पर भी अपलोड करें। समीक्षा में पाया गया कि अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के स्तर पर बड़ी संख्या में जमाबंदी के मामले लंबित पड़े हैं।
चार श्रेणियों में बांटे अतिक्रमण के मामले
अपर समाहर्ताओं को कहा गया है कि अतिक्रमण के लंबित मामलों को चार श्रेणियों में बांटें। छह माह, छह माह से अधिक, एक वर्ष और दो वर्ष एवं उससे भी अधिक दिनों से लंबित मामलों की सूची बनाएं। सबसे पुराने मामलों के निष्पादन को प्राथमिकता सूची में पहले नम्बर पर रखें।