इस गांव को पहली बार नसीब हुआ सड़क! लोगों ने बांटी मिठाईयां!
विश्वकर्मा पूजा के दिन हुआ उद्घाटन, लोगों ने उड़ाए गुलाल!
धरातल पर सरकारी विकास राशि को खर्च करना पहली प्राथमिकता: मुखिया
सारण (बिहार): बिहार का एक ऐसा मोहल्ला है, जहां पर आजादी से पहले या बाद में आज तक सड़क का निर्माण नही हुआ था, जिस कारण आने जाने में बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज सड़क निर्माण के साथ ही विश्वकर्मा पूजा और अनंत चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त पर उसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय मुखिया के द्वारा किया गया। इस दौरान गांव सहित आसपास के लोगों में खुशी व्याप्त है। मुखिया तारकेश्वर ठाकुर ने फीता व केक काटकर पक्की सड़क का शुभारंभ किया है। वही इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण अमरनाथ ने मनमोहक ढोल बजाकर सबका दिल जीतने का काम किया है।
सदर प्रखंड से मात्र पांच सौ मीटर दूर पूर्वी तेलपा पंचायत के वार्ड संख्या - 13 के माला गांव में आजादी के पूर्व व आजादी के बाद यानी अभी तक कच्ची या पक्की सड़क का निर्माण स्थानीय गांव के ग्रामीणों के लिए सपना देखने के जैसा था। क्योंकि स्थानीय वार्ड पार्षद से लेकर पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला पार्षद, विधायक या सांसद किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया था। लेकिन इस गांव के ग्रामीण उक्त सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगाई गई थी लेकिन सड़क का निर्माण नही हुआ। जिसका नतीजा यह हो रहा था कि बरसात के दिनों में गांव के किसी की बेटी या बहू को घर तक आने के लिए पैदल ही एक मात्र सहारा था। क्योंकि सड़क का निर्माण नही हुआ था, जिस कारण बरसात के दिनों में कीचड़ या पूरी तरह से दलदल जैसी हालात हो जाती थी।
स्थानीय ग्रामीण घनश्याम प्रसाद ने कहा कि ग्राम पंचायत, विधानसभा या लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी जब आते थे तब सड़क निर्माण कराने की बात तो कहते थे लेकिन चुनाव बाद अपने द्वारा किए गए वायदा को भूल जाते थे। लेकिन इस बार हुए पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी तारकेश्वर ठाकुर ने चुनाव से पहले गांव आकर वायदा किया था जिसका उन्होंने बखूबी निर्वहन करते हुए सड़क निर्माण करा कर उसका विधिवत उद्घाटन भी किया है। इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है। गांव के लोगो ने हर्षोल्लास के साथ अबीर गुलाल व मिठाई बांट कर खुशियां मनाई है। वहीं मुखिया तारकेश्वर ठाकुर को माला पहनाकर स्वागत किया गया है।
स्थानीय पंचायत के मुखिया तारकेश्वर ठाकुर ने सड़क का विधिवत उद्घाटन के बाद कहा कि गांव से जुड़े लोग जब राजनीति करते हैं तो बहुत बुरा लगता है। देश का कोई भी जनप्रतिनिधि जब चुनाव जीतता है तो वह केवल वोट देकर जिताने वाले मतदाताओं का नही बल्कि क्षेत्र के सभी मतदाताओं सहित ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करने वाला हो जाता हैं लेकिन जब छोटी छोटी बातें या मामलों में राजनीति करता है तो उसको क्या कहा जाए आप लोग खुद समझ सकते हैं। जनप्रतिनिधियों के पास जितनी भी राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है उसका सदुपयोग करते हुए विकास कार्यों को शत प्रतिशत पूरा करना होता है। ताकि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। यही काम हमने किया है। हालांकि चुनाव के समय हमने वादा किया था जिसको पूरा किया है।
वही इस मौके पर मुखिया तारकेश्वर ठाकुर, घनश्याम प्रसाद, हिमालय राज, मनीष कुमार, मंतोष कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक संतलाल प्रसाद, मनुलाल प्रसाद, हेमंत कुमार, बसंत कुमार, अमर नाथ, राजनारायण, शशिभूषण, जयशंकर, अतुल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।