Know Your Police तहत बच्चो को किया गया जागरूक!
सारण (बिहार): Know Your Police प्रोग्राम के तहत सारण पुलिस की नई पहलः थाना प्रभारी सहित वरीय अधिकारियों द्वारा नजदीकी सरकारी स्कूलों में भ्रमण, संवेदीकरण और संभावित अपराधों से बचने के लिए वार्ता कार्यक्रम।
इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा Know Your Police प्रोग्राम के तहत बुधवार को माँझी के रघुनाथगिरी मठिया स्थित माँ सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यालय के बच्चों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिहार पुलिस के द्वारा महिलाओं को लेकर चलाए जा रहे अभियान से उन्हें अवगत कराया। महिलाओं के लिए प्रत्येक थाना में महिला हेल्पडेस्क, डायल 112 के द्वारा महिलाओं के यात्रा के दौरान नियमित अंतराल पर सुरक्षा का जायजा जैसे महत्वपूर्ण अभियान के बारे में समझाया गया कि कैसे वो लोग इसका इस्तेमाल करेंगे। कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक महोदय सारण के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अभिभावकों को महिला सुरक्षा के संबंध में दिए संदेशों से रूबरू कराया गया। सभी छात्रों के द्वारा आस पास के लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान उनका मनोबल बनाए रखने के लिए क्विज का आयोजन कर उनकी ड्रीम शेपिंग करा कर उन्हे पुरस्कृत भी किया गया।
पुरस्कृत बच्चों में अंकुश भारती, वैष्णवी औझा, दिव्या कुमारी, श्लोक गिरी, विवेक पाल, बब्ली कुमारी, सिम्मी कुमारी, दिपांशु कुमार, ईशु कुमार, सुजाता कुमारी, संजना कुमारी, रागनी कुमारी, आदर्श कुमार, रानी कुमारी, प्रिंस कुमार, अंशु कुमार पंडित, ऋषभ कुमार, आदर्श कुमार, शिवम कुमार, उजाला कुमारी, नेहा कुमारी, स्वाती कुमारी, अफसरा हासमी, ज्योति कुमारी और समी कुमारी शामिल है।