भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर बीडीओं ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक!
रैयत का स्वघोषित वंशावली होगी मान्य- सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी
सारण (बिहार): बिहार मे लगातार बढ़ते भूमि विवाद पर लगाम लगाने तथा सही व्यक्ति को उसका वाजिब हक दिलाने के उद्देश्य से बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट विशेष भूमि सर्वेक्षण के कार्य को गति प्रदान करने के उद्देश्य से तरैया बीडीओं विभु विवेक ने जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में बीडीओं श्री विवेक ने बताया कि भूमि सर्वें कार्य के लिए लोगों को जागरूकता करने के उद्देश्य से पंचायत मे ग्राम सभा किया गया था जिसमे भूमि संबंधित कागजात को एकत्रित करने व प्रपत्र को भरने की सम्बंधित जानकारी दी गयी थी। भूमि सर्वेक्षण के तहत लगने वाले आवश्यक कागजात जैसे जमीन के डीड (दस्तावेज), खतियान जमीन का लगान रसीद, पर्ची, पट्टा, रैयत के वंशज को उनका मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ शपथ-पत्र, आधार कार्ड व वंशावली समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति प्रपत्र-2 में भरकर जमा करना है। वही वंशावली को लेकर जो समस्याएं उत्पन्न हो रही थी उसे अब दूर कर दिया गया है। रैयत अपना स्वघोषित वंशावली प्रपत्र-2 के साथ भरकर जमा कर सकते हैं। वहीं सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी दीपक कुमार ने रैयतों से अपील किया कि सर्वेक्षण पदाधिकारी जब मौजा का दौरा करें तो उनका सहयोग करे और सर्वेक्षण कार्य को पूरा कराने में उनकी मदद करें। मौके पर तरैया बीडीओं विभु विवेक, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी दीपक कुमार, कानूनगों दीपक कुमार, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सचिव सुनील कुमार तिवारी, सरपंच संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह, मुखिया बिनोद सिंह, ओमप्रकाश राम, सरपंच बिगन राय, सुदिश कुमार, संतोष गुप्ता, समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।