हजारों करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं विभिन्न संस्थाओं का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन!
सीतामढ़ी (बिहार): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार दौरा के दौरान बिहार की जनता को आधुनिक सुविधाओं से युक्त हजारों करोड़ की लागत से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं विभिन्न संस्थान को जनता की सेवा के लिए उद्घाटन कर समर्पित किया। इससे बिहार की जनता को काफी लाभ मिलेगा। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश सह कोषाध्यक्ष सह युवा उद्यमी आशुतोष शंकर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल के उद्घाटन एवं शिलान्यास से काफी लाभ होगा। लोगों को इलाज़ के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से ही लोगों का तन-मन स्वस्थ रहता है। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी एवम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह कृत संकल्पित है। कहा कि बिहार में स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी क्रांति लाने को लेकर राज्य से लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है।
इस दौरान आशुतोष सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत भी किया। इस अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे सहित भाजपा के मंत्रीगण सहित हजारों वरिष्ठ नेताओं ने पटना, भागलपुर, गया, दरभंगा एवम मुज़फ्फरपुर में उद्घाटन कार्यक्रमों में शामिल हुए।