बिहार व बलिया के सीमावती क्षेत्र में मिला भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी थाना पुलिस को शराब कारोबारियों पर छापेमारी के दौरान मिली बड़ी सफलता!
इस संबंध में बताया जाता है कि जिले के माँझी थाना प्रभारी अमीत कुमार राम द्वारा अपने टीम के साथ नाव से बिहार व बलिया के सीमावर्ती क्षेत्र में महुआ और मीठा से निर्मित भारी मात्रा में अवैध देशी शराब को बरामद किया गया है। देशी शराब बनाने वाले सभी तस्कर पुलिस को नाव पर देखते ही भाग खड़े हो गए, जिससे शराब माफियाओं में काफी दहशत का माहौल है। इस दौरान पॉलिथीन बैग में पैक किए हुए भारी मात्रा में जब्त शराब को विनष्ट किया गया। बताया यह भी जाता है कि लगभग एक हजार लीटर से अधिक की मात्रा में अर्द्ध निर्मित देशी शराब और 30 शराब बनाने वाला भट्ठी को विनष्ट किया गया। वहीं शराब बनाने वाली उपकरणों के साथ लगभग 10 हजार लीटर कच्चा फॉस को जब्त कर लिया गया है। इस सफलता के बाद पुलिस संदिग्ध कारोबारियों पर कार्रवाई करने में जुट गई है।