पुलिस को मिली बड़ी सफलता: तीस से अधिक देशी शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त! भाग खड़े हुए कारोबारी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी थाना क्षेत्र के घोरहट से लेकर ड्यूमाइगढ के सामने बुधवार को यूपी की सीमा से सटे दियारा क्षेत्र में बिहार पुलिस एवम उत्पाद विभाग की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर तीस से अधिक देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने लगभग दस हजार लीटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब तथा लगभग एक हजार लीटर तैयार देशी शराब को विनष्ट कर दिया।
माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में लगभग पाँच घण्टे तक चले छापेमारी अभियान में माँझी के अलावा रिविलगंज थाना पुलिस तथा उत्पाद विभाग की पुलिस एवम बड़ी संख्या में एलटीएफ के जवान आदि शामिल थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बनाने वाले उपकरण,गैस सिलेंडर तथा ड्रम एवम गैलन आदि जब्त किया है। दो अलग अलग नौका पर सवार दर्जन भर से अधिक पुलिस पदाधिकारी व दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के दियारे में अचानक धावा बोल दिए जाने के बाद कारोबारी भट्ठी को छोड़कर उत्तरप्रदेश के बलिया जनपद के अलग अलग गाँवों में भागकर छिप गए। समाचार भेजे जाने तक पुलिस जब्त सामग्री को एकत्रित कर उसे नदी के इसपार लाने का उपक्रम कर रही थी। बताते चलें कि लगभग डेढ़ माह पूर्व भी उत्पाद विभाग की पुलिस ने उक्त दियारे में छापेमारी करके लगभग 28 हजार लीटर कच्चा शराब विनष्ट किया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब तस्करों व पुलिस के बीच तू डाल डाल मैं पात पात का खेल बदस्तूर जारी है। छापेमारी कर पुलिस के जाने के बाद कारोबारी फिर से सक्रिय हो जाते हैं तथा फिर कुछ ही दिन बाद अवैध शराब कारोबार फलने फूलने लगता है।