दरौंदा विधायक ने सड़क का किया उद्घाटन
सिवान (बिहार): जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में भाजपा विधायक कर्णजित सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने बुधवार को दो योजनाओं का उद्घाटन किया। विधायक द्वारा बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति के तहत हड़सर पंचायत के धनौती गांव में जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया। वहीं दूसरा सावान विग्रह में 79,08,933 रुपए की लागत से रुकुंदीपुर के धनौता जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण और नेता मौजूद थे।