भाकपा माले की बैठक में 'हक दो-वादा निभाओ' अभियान की हुए समीक्षा!
सिवान (बिहार): जिले के नौतन भाकपा माले की जिला कमिटी की बैठक में उठे विभिन्न मुद्दे। नौतन प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को भाकपा माले के जिला सचिव की अध्यक्षता में जिला कमिटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्टी के 'हक दो-वादा निभाओ' अभियान की समीक्षा हुई।