ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाली गई जुलूस ए मोहम्मदिया!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार शहर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाली गई जुलूस ए मोहम्मदिया, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर में जुलूस निकाली गई थी। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग शामिल हुए। जुलूस में बुजुर्ग, युवा और बच्चे काफी उत्साह के साथ जुलूस में चल रहे थे। युवा और बच्चे हाथों में झंडा और भारत का तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। इस बीच डीजे के धुन पर युवा और बच्चे जमकर थिरक रहे थे। हजारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए। डीएस कॉलेज से जुलूस निकालकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए राजेंद्र स्टेडियम मैदान में समाप्त किया गया।