हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर विभिन्न गाँवों से निकले मोहम्मदी जुलूस!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम की यौमे पैदाइश को लेकर मांझी प्रखंड के विभिन्न गाँवों से मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन से जुड़े पदाधिकारी लगातार गश्त लगाते रहे। सोमवार 12 रवि अव्वल यानि आज के ही दिन 570 ईस्वी में इस्लाम के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश हुई थी। यौमे पैदाइश को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। सर पर टोपी,पगड़ी तथा नए लिवास में झंडा लेकर गौस का दामन नहीं छोड़ेंगे एवम नारे तकबीर आदि नारा लगाते हुए झंडा लहराते सलीके से चल रहे थे। उन झंडों के बीच तिरंगा भी शान से लहरा रहा था। इस मौके पर मस्जिद से लेकर घर तक को सजाया सँवारा गया था। यौमे पैदाइश को लेकर नमाज, तिलावत, खैरात तथा जकात आदि लोग कर रहे थे। यह मोहम्मदी जुलूस प्रखंड के हसन अली बाजार,माली टोला, गुर्दाहाँ, गढ़ बाजार, मियांपट्टी, डुमरी, ताजपुर, कटोखर, कोहड़ा बाजार तथा दाउदपुर आदि दर्जनों गाँवों से निकाली गई, जिसमें बच्चे बूढ़े, युवक आदि शामिल हुए। आगे आगे नात शरीफ का दौर चल रहा था। उसके पीछे-पीछे लोग नारा लगाते चल रहे थे। मौके पर जुबैर खान, फैयाज खान, मुराद खान, शादाब खान, सलीम खान, अंबर खान शाहनवाज खान, आरिज खान तथा सोनू खान आदि दर्जनों लोग शामिल थे।