बाइक खड़ी कर रहस्यमय ढंग से लापता युवक का कोई सुराग नहीं! परिजन चिंतित!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: चार दिनों पूर्व माँझी के जयप्रभा सेतु पर बाइक खड़ी कर रहस्यमय ढंग से लापता माँझी के युवक बीर बहादुर उर्फ करण को ढूंढ निकालने में यूपी पुलिस विफल रही है। इधर लापता युवक के पीड़ित व परेशान परिजन अपने लाडले का सुराग पाने के लिए दर दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं।
लापता युवक के बड़े भाई बिपिन बिहारी प्रसाद ने बताया कि चार दिनों से उनके घर का चूल्हा तक नही जला है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मालूम हो कि यूपी तथा बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले एनएच 31 पर स्थित माँझी घाट पर सरयु नदी के ऊपर बने जयप्रभा सेतु पर लावारिस तथा क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़ी काले रंग की पैशन प्रो बाइक गुरुवार की देर शाम बैरिया थाना पुलिस ने बरामद की थी। तत्पश्चात करण कुमार के भाई बिपिन बिहारी प्रसाद ने शुक्रवार को बैरिया थाना में एक आवेदन देकर अपने भाई के लापता होने के पीछे अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर उसे सरयु नदी में फेंक दिए जाने की आशंका जताई थी। परिजन चार दिनों से नौका के सहारे शव की खोजबीन में जुटे हुए हैं। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से अबतक उसका मोबाइल बन्द आ रहा है। लापता युवक का सुराग नही मिलने तथा मोबाइल बन्द रहने के कारण परिजन हताश व परेशान हैं।
माँझी थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज निवासी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र बीर बहादुर उर्फ करण कुमार के कथित तौर पर लापता होने के बाद दो परिवारों के बीच तल्खी बढ़ गई है। बताते चले कि 19 फरवरी 2019 को गाँव के समीप हुए धुरन्धर चौधरी नामक युवक की निर्मम हत्या हुई थी तथा करण कुमार उक्त हत्याकांड का नामजद अभियुक्त बनाया गया था। मृतक धुरन्धर चौधरी के परिजन करण कुमार के लापता होने की घटना को एक षडयंत्र बता रहे हैं, जबकि करण के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। कुल मिलाकर गुरुवार को घटी घटना का अबतक पर्दाफाश नही हो सका है तथा संशय बना हुआ है।