सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बने चंद्रभूषण, बधाई का तांता!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार बनाया गया हैं। समाज सेवा में उनकी अलग ही पहचान है।
उक्त आशय का पत्र जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह ने कहा है कि इनके संगठन में जुड़ने से संगठन और तेजी से देश के उत्थान और विकास में कार्य करेगी।
उक्त अवसर पर राजीव रंजन, रंजीत कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, धीरज कुमार, सोनू कुमार, मनोज श्रीवास्तव, सत्येंद्र झा, अजीत कुमार सिंह, सुचन्द्र सिंह, आलोक कुमार सिंह एवं सारण जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट सोनू सिंह, नेशनल जनरल सेक्रेटरी सागर मिश्रा, नेशनल सेक्रेट्री उमेश सिंह, नेशनल सेक्रेट्री शशांक सिंह बब्लू, मिथुन कुमार, सुनील महतो कृष्णा पांडे उमेश चौहान मोधरी कामत, विनोद साहनी, राकेश शर्मा, विनोद सिंह, मनजीत सिंह, दिलीप अग्रवाल आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।