ताजपुर-मुबारकपुर सड़क की स्थिति जर्जर, नेता है नदारद!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: भारत सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामा नंद यादव व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रभु नाथ सिंह और माँझी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हजारी काका के गाँव मुबारकपुर का सड़क का हाल बद से बदतर हो चुका है।
ताजपुर से मुबारकपुर को जोड़ने वाला मुख्य सड़क की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि लोगों को पैदल चलना भी मुस्किल है। स्थिति इतनी जर्जर होने के बावजूद भी किसी नेता या अधिकारी का ध्यान इस ओर नही जा पाता है। सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, विधायक या सांसद कोई भी हो या किसी भी पार्टी के! लेकिन होते तो विकास के लिए है। परंतु विकास को मुद्दा बना कर जितने वाले नेता आखिर वास्तविक विकास की बाते क्यों नही करते है। आखिर वे किस विकास की बात करते है कि ग्रामीणों को समझ में भी नही आता।
वही उसी गाँव के एक महिला मजदूर ने मंगलवार को बताया कि कई बार इस सड़क पर गिरने से हाथ पैर लोगों का टूट गया है। इस सन्दर्भ में कई बार महाराजगंज के सांसद व एकमा के विधायक श्री कांत यादव से कहा गया, लेकिन आज तक कोई भी नेता इस सड़क का सूधी नहीं लेता है। ग्रामीणों ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री से सड़क निर्माण कराने की मांग किया है। मुबारकपुर गाँव के ईश्वर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले यदि सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, तो हम सभी ग्रामीण चुनाव का बहिस्कार करेंगे। उक्त मौके पर विजय सिंह, सत्येंद्र बिन, चुन चुन सिंह, गोलु कुमार सिंह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।