धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा!
सारण (बिहार) संवाददाता परशुराम सिंह: जिले के जलालपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायतो में धूमधाम से मनाया गया बाबा विश्वकर्मा पूजा।
बताते चले की आज सृष्टि के रचयिता विज्ञान विधाता भगवान विश्वकर्मा जी के पूजा पतिला ग्राम निवासी कुंवर सिंह (पहलवान जी)जी के दरवाजे पर विधि पूर्वक पूजा हुई। वहीं सत्यकला ITI, बनारस सिंह ITI जलालपुर,आशा फ्लोर मिल घोघवलीया नियर हसुलाही बजार पर भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा हुई तथा गांव वालों ने भी अपने घरों में रखें सृष्टि के रचयिता को श्रद्धापूर्वक पूजन किया। मौक़े पर उपस्थित ग्रामीण मकोला सिंह, सुशिल सिंह, विकरमा भारती, आनंद राज सिंह, हिमांशु सिंह, नितेश कुमार सिंह, मंजित कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, पवन कुमार सिंह, मनिंदर सिंह तथा का संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित होकर प्रसाद लिया एवम् जय कारा भी लगाया।