कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी निलंबित!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में एक पुलिस पदाधिकारी को किया गया निलंबित। सारण जिला में दोषी पाये पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिघवारा में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि दिघवारा थाना में पदस्थापित स०अ०नि० श्रीनारायण प्रसाद गुप्ता की प्रतिनियुक्ति पीरगंज चौक पर रात्रि 08:00 बजे से सुबह 08:00 बजे तक बालू से लदे ट्रकों एवं भारी वाहनों को दरियापुर / परसा की ओर जाने से रोकने हेतु की गई थी। रात्रि गश्ती एवं छापेमारी के क्रम में दिधवारा थानाध्यक्ष द्वारा जाँथ करने पर पाया गया कि पीरगंज चौक पर ड्यूटी में तैनात स०अ०नि० श्रीनारायण प्रसाद गुप्ता आराम से कुर्सी पर बैठे हुए है तथा इनके द्वारा बालू से लदे ट्रकों एवं भारी वाहनों को दरियापुर / परसा की ओर जाने से रोकने हेतु कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, आदेशोल्लंघन, स्वेच्छाचारिता, मनमानेपन एवं संदिग्ध आचरण को परिलक्षित करता है।
पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दोषियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए स०अ०नि० श्रीनारायण प्रसाद गुप्ता दिघवारा थाना को तत्काल प्रभाव (दिनांक-16.09.2024) से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र सारण वापस किया गया है और 03 दिनों के अंदर उक्त आरोप के संदर्भ में स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है।