अब नहीं रही सबका कुशल क्षेम पूछने वाली लगना कुंवर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के बनियापुर प्रखंड के पाण्डेय छपरा गाँव के स्वर्गीय सकल देव सिंह की लगभग 90 वर्षीय पत्नी लगना कूवर का आज मंगलवार की सुबह हृदय गति रुकने के कारण मृत्यु हो गई। खबर फैलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। वही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
बताया जाता है की वे कई सालों से कैंसर से पीड़ित थी। इसके बावजूद भी वे सभी का हाल समाचार पूछते रहती थी। वहीं सभी को सच्चे मार्ग पर चलने की सलाह और सभी से प्रेम पूर्वक रहते हुए जीवन निर्वहन करने की सलाह देती थी। आसपास में उन्हें लोग काफी इज्जत और सम्मान देते थे। वहीं पति के गुजरने के वाद आर्थिक तंगी के कारण मांझी प्रखण्ड के मुबारकपुर में उनके पुत्री चंद्रावती देवी द्वारा अपने घर पर लाकर ईलाज कराया जा रहा था। उन्होंने छपरा से लेकर दिल्ली एम्स तक का इलाज कराया पर स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। उन्होंने सोमवार की रात्रि में अपनी अंतिम सांस ली। वहीं उनके पुत्र द्वारा उनका अंतिम संस्कार प्रखंड क्षेत्र के डुमाईगढ घाट पर किया गया। इस दौरान उनके शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।